रुड़की। ( बबलू सैनी ) विगत रात्रि भगवानपुर पुलिसको सूचना मिली कि चुडियाला पीठ बाजार में सड़क पर दो पक्षों का आपस में विवाद हो रहा हैं। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर द्वारा चौकी प्रभारी तेज्जूपुर उ0नि0 कर्मवीर सिंह को आवश्यक कार्यवाही हेतू निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर मिन्टू आदि उपरोक्त व ईशम आदि उपरोक्त के बीच पारिवारिक झगडा होने के कारण दोनो पक्ष आपस में सड़क पर लडाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू थे। जिन्हें काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने और बाद में पुलिस टीम ने शांतिभंग करने के आरोप में दोनों पक्षों के 7 लोगों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मिंटू पुत्र रामस्वरुप निवासी चुड़ियाला, राजेश पुत्र रामस्वरुप, मोहित पुत्र मिंटू निवासीगण उपरोक्त, ईशम सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी चुड़ियाला, आकाश पुत्र सुरेश कुमार, अजयजीत पुत्र सुखबीर सिंह, जितेन्द्र कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासीगण चुड़ियाला बताया। पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह, सिपाही नरेश कुमार व बिरेश कुमार शामिल रहे।