रुड़की।  ( बबलू सैनी ) विगत 27 अप्रैल सुमित कुमार द्वारा झबरेड़ा पुसि को सूचना दी गई कि उनका इकबालपुर शुगर मिल व उत्तम शुगर मिल का गन्ना क्रय सेंटर ग्राम सुडोली में है। 26 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा हमारे गन्ना सेंटर से गन्ना तोलने के लिए रखें लगभग 4 कुंतल लोहे के बाट चोरी कर लिए। जिस पर थाना हाजा पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में झबरेड़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के प्रयासों से विगत बृहस्पतिवार को पुलिस ने लखनौता पुलिया के पास चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया, तो मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में बैठे 2 लोग उतरकर भाग निकले तथा उनका साथी सचिन के हत्थे चढ़ गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 10 वाट जिनका वजन 240 किलो था, बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने पर सचिन ने बताया कि 26 अप्रैल की रात्रि को मैंने व मेरे 3 साथी साकिब, हशीब व आमीर  ने मिलकर यह बांट गन्ना सेंटर से चोरी किये थे, तथा उसी दिन रात्रि में हमने कुछ बांट पुरकाजी बाजार में अमन नाम के कबाड़ी की दुकान में बेच दिए थे। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा सचिन की निशानदेही पर पुरकाजी से अमन कबाड़ी की दुकान से 8 वाट जिनका वजन लगभग 1 कुंतल हैं, बरामद किया गया। उपरोक्त अमन की दुकान से चोरी का माल बरामद होने पर अमन को भी गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्त सचिन व अमन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा फरार अन्य अभियुक्तगणों की तलाश जारी है। पूछताद में आरोपियों ने अपना नाम सचिन पुत्र रामकुमार त्यागी निवासी ग्राम गदला कोतवाली मु.नगर यूपी, अमन पुत्र इसरार निवासी पुरकाजी मु.नगर बताया। जबकि फरार साथियों में साकिब पुत्र अफजाल निवासी थिथकी थाना देवबंद, हसीब पुत्र शब्बीर निवासी उपरोक्त व आमिर निवासी ग्राम भोपाली थाना देवबंद बताया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, दरोगा संजय पुनिया, मनोज रावत, सिपाही सुंदर, नूर हसन, रणबीर, रामपाल शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share