भगवानपुर। ( बबलू सैनी ) सोमवार को मौ0 जुबैर राजस्व उप-निरीक्षक क्षेत्र भलस्वागाज तहसील भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि उप-जिलाधिकारी भगवानपुर के कार्यालय में कुलदीप पुत्र रफल सिंह निवासी ग्राम बिन्दूखड़क द्वारा 18 अक्टूबर 2021 को ग्राम बिन्दू खडक के चक सं-332 के सम्बन्ध में एक दस्ती प्रार्थना पत्र देकर जांच हेतू आदेश करवाए गए। उक्त पत्र में ग्राम बिन्दू खडक के चक सं0 332 में कुलदीप पुत्र रफल सिंह व नीलम पत्नी विरेन्द्र सिंह के मध्य सिविल न्यायालय में वाद विचाराधीन है। कुलदीप पुत्र रफल सिंह के द्वारा उक्त दस्ती प्रार्थना पत्र पर फर्जी तरीके से कूटरचना कर अपने को लाभ पहुंचाने के आशय से उपनिरीक्षक राजस्व क्षेत्र भलस्वागाज की ओर से अपने हक में एक फर्जी रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी भगवानपुर के कार्यालय में 30 अक्टूबर 2021 को प्रेषित करने व फर्जी तरीके से तैयार की गई। जिसके आधार पर थाने पर धारा 420, 465, 467, 468, 471 भादवि में पंजीकृत किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसके अन्तर्गत सोमवर को देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुलदीप पुत्र रफल सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखडक थाना झबरेडा को उसे ग्राम बिन्दु खड़क से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे बाद में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई शैलेन्द्र ममगई, सिपाही सतीाश् चंद, सुदेश अग्रवाल शामिल रहे।