रुड़की। ( बबलू सैनी )
पार्षद के कार्यालय पर हुई फायरिंग की घटना का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। फायरिंग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि एक मामले में बातचीत के दौरान पार्षद पति कुलदीप तोमर ने उनमें से एक की पिटाई कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने कुलदीप तोमर के कार्यालय पर फायरिंग की थी। ज्ञात रहे कि रुड़की नगर निगम की पार्षद स्वाति तोमर के पति कुलदीप तोमर के गन्ना समिति कार्यालय के पास स्थित कार्यालय पर 29 अप्रैल की शाम को बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी थी। इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। घटना के दौरान कार्यालय पर विनय शर्मा और दीपक चंचल नाम के युवक मौजूद थे, जिसमें विनय शर्मा के हाथ में छर्रा लगा था, जिसमें वह घायल हुआ था। घटना के बाद लोग सकते में थे ओर यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। तहरीर के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पकड़े गए आरोपी में सचिन ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक मामले में फैसले के लिए कुलदीप तोमर ने उसे बुलाया था, जहां उसके परिजनों और दोस्तों के सामने ही उसकी पिटाई कुलदीप ने की थी। मामला जब उसके दोस्त को पता लगा, तो उसने ओट सचिन ने बेज्जती का बदला लेने के लिए तथा कुलदीप को डराने के लिए उसके कार्यालय पर फायरिंग कर दी थी। प्लान के अनुसार दोनों बाइक पर मुहँ ढककर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया था। फायरिंग के मामले में बंटी उर्फ बादल पुत्र सौराज सिंह गुर्जर निवासी शेरपुर खेलमऊ तथा सचिन निवासी मकान नंबर 475 गणेशपुर को गिरफ्तार किया है। अभी पुलिस घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद करने के प्रयास में लगी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जयवीर सिंह रावत, कॉन्स्टेबल बबलू कुमार व देवेश कुमार शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार