बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा धारा 60 आबकारी अधिनियम में वांछित चल रहे दो वारंटिओं बिट्टू पुत्र पाल सिंह निवासी ग्राम भौरी थाना बहादराबाद वाद संख्या 1830/23 व उषा उर्फ भूति पत्नि ब्रह्मपाल निवासी शांतरशाह थाना बहादराबाद संबंधित वाद संख्या-1685 /19 को दबोचा गया।
वहीं दूसरी ओर हाईवे पर शराब पीकर वाहन चलाना एक युवक को भारी पड़ गया।
नेशनल हाईवे पर आए दिन दुर्घटना होने की घटनाओं के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान एक ट्रक चालक को शराब के नशे में ट्रक चलाना भारी पड़ गया। पुलिस टीम ने ट्रक चालक को दबोच कर वाहन को संबंधित धाराओं में सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम विक्रम पुत्र आलम सिंह निवासी गैर बरम थाना थराली तहसील नारायण बगड़ जिला चमोली बताया। पुलिस टीम में उप-निरी. अशोक सिरसवाल, उप- निरीक्षक जगमोहन सिंह, कांस्टेबल विपिन सकलानी, महिला कांस्टेबल दर्शन शामिल रहे।