रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 6 जनवरी को सीमा पत्नी प्रदीप निवासी गोलभट्टा कोतवाली रुड़की ने पुलिस को सूचना दी कि मेरा लड़का अपने घर गोलभट्टा रुड़की में छत पर कबूतर चुगा रहा था, तभी 2 व्यक्ति निखिल व तरुण उर्फ काका ने मेरे बेटे पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया और जान से मारनी की धमकी देकर चले गये। सूचना पर कोतवाली रुड़की पर धारा 307/506 पंजीकृत कर पड़ताल शुरू कर दी गई। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्तगणों की धरपकड़ हेतु तलाश शुरु की। गठित पुलिस टीम द्वारा रात्रि में दोनो अभियुक्तों को गोलभट्टा रुड़की से 1 अदद तमंचा व 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और थाने पर लाकर आर्म एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके बाद उनका चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई नितिन बिष्ट, सिपाही भीम दत्त, राम सिंह धामी शामिल रहे।