हरिद्वार/भगवानपुर।
21 अप्रैल को वादी सचिन कुमार पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम जहाजगढ़ अमरपुर ने थाना भगवानपुर पर तहरीर दी कि 21 अप्रैल को मोहित, रोहित, संक्षिप्त, काका निवासी बिस्तीपुर थाना झबरेड़ा द्वारा वादी के घर पर आकर तमंचा लहराकर जान से मारने की नियत से फायर करना तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाने पर मुकदमा मोहित आदि उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर बंदा खेड़ी जाने वाले मेन रोड से करीब 100 मीटर अंदर दो अभियुक्तगण रोहित पुत्र नरेश गुर्जर निवासी बिस्तीपुर थाना झबरेड़ा, काका पुत्र रमेश निवासी बिस्तीपुर थाना झबरेड़ा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तगणो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


अभियुक्तगणों द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ में बताया कि वह योजना बनाकर रजत पुत्र अगनलाल निवासी जहाजगढ़ थाना भगवानपुर के घर पर मारपीट करने गए थे। जहां गांव वालो ने हमें घेर लिया था। तब हमारे साथी संक्षिप्त पुत्र नीटू ने 315 बोर के तमंचे से फायर किया था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उ0नि0 नरेंद्र सिंह तोमर, का0 कुलबीर सिंह, कांस्टेबल ड्राo लाल सिंह व होमगॉर्ड इमरान शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share