रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
घर के अंदर से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
26 दिसंबर को शिकायतकर्ता फिरोज पुत्र इमरान निवासी बन्दा रोड़ कोतवाली रुड़की द्वारा तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया गया कि उसके घर से बैट्री चोरी कर ली गयी हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 894/22 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत किया। घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन कर कोतवाली रूडकी पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर अभियुक्त अरशद को चोरी हुआ लुमिनस बैट्ट्री व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप- निरीक्षक रोहित कुमार, कॉन्स्टेबल विकास त्यागी व विशन सिंह शामिल रहे।