रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) सोमवार को भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि भगवानपुर टोल प्लाजा के पास छात्रों के दो गुटो के बीच झगडा हुआ था, वह लड़के अभी क्वाण्टम काॅलेज के सामने झगड़ने वाले है, उनके पास अवैध अस्लहे व अन्य घातक हथियार भी है। सूचना पर भगवानपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, तो कवाण्टम काॅलेज के सामने सड़क पर कुछ लडके आपस में मारपीट कर रहे है और एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से हाथ मंे लिये हथियारांे से मारपीट व तमंचो से फायर कर रहे है। सोमवार को ही पुलिस टीम द्वारा हर्ष चैहान पुत्र विनय चैहान निवासी ग्राम पथरवा थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0 हाल छुटमलपुर उ0प्र0, ऋषि परिहार पुत्र महेन्द्र परिहार निवासी कंजा बाग चैराहा थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर को एक अदद तंमचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक स्टील का रोड़ व 1 कार व 1 बुलेट, एक मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। तत्पश्चात मंगलवार को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभि0 कार्तिक पुत्र मुकेश कुमार निवासी सूरज निवाह नियर बाल विद्या मंदिर स्कूल छुटमलपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। तत्पश्चात थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्तांे की लगातार तलाश की जा रही थी। जिसके परिणाम स्वरुप प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त विनय पुत्र राज सिंह राणा नि0 मांडुवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0, हाल निवासी निकट कवाण्टम काॅलेज भगवानपुर को उसके ग्राम मुंजलाना सहानरपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई नवीन चैहान, सिपाही अमित रावत व मदन सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share