रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार पुलिस का संदेश साफ़ है कि सोशल मीडिया पर “अश्लील कंटेंट”, भ्रामक पोस्ट या किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करेगा, तो उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रुड़की क्षेत्रान्तर्गत पठानपुरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक, गाली-गलौच एवं समाज विरोधी वीडियो साझा किए जाने के संबंध में शहबाज मुजम्मिल द्वारा तहरीर दी गई। वादी द्वारा बताया गया कि अमजद निवासी पठानपुरा, रुड़की द्वारा “9211 कॉमेडी रील” नामक फेसबुक पेज तथा “अमजद 9211” नामक यूट्यूब चैनल पर अश्लील व समाज विरोधी वीडियो डाले जा रहे हैं, जिससे आमजन में गलत संदेश प्रसारित हो रहा है।
उक्त प्रकरण में धारा 196/352 बीएनएस, धारा 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अग्रिम कार्यवाही में मुख्य अभियुक्त को अमजद पुत्र फुरकान निवासी सिविल लाइन शेर कोठी कोतवाली रुड़की शामिल रहा।
“अश्लील कंटेंट” सोशल मीडिया पर डालने वाले “अमजद 9211” को पुलिस ने किया गिरफ्तार
