रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जानलेवा हमले के आरोप में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को झबरेड़ा पुलिस ने धर दबोचा। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ईनामी अभियुक्त तोहिद पुत्र ईनाम थाना क्षेत्र के अकबरपुर झोझा का रहने वाला हैं और वह अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहा था। इस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी तोहिद को श्यामपुर ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया गया और लिखा-पढ़ी के बाद से न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में दरोगा हाकम सिंह, कां. नूर हसन, रणबीर शामिल रहे।