बहादराबाद। ( बबलू सैनी )
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लड़के एक लड़के को मार पीट रहे थे। इस संबंध में प्राथमिक जांच उप निरीक्षक अकरम अहमद द्वारा संपादित की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बडेडी राजपूताना चौकी शांतरशाह, नेशनल हाईवे पर स्थित गंगा ढाबे पर मौजूद लड़को का वीडियो है, जिसमें गंगा ढाबे पर नियुक्त लड़के, दिल्ली निवासी दो लड़कों को जो कि गंगा ढाबे पर अपनी गाड़ी पर पानी डाल रहे थे, जिनकी ढाबा मालिक से पानी डालने को लेकर आपस में बोलचाल शुरू हुई, जिसमें गंगा ढाबे पर रहने वाले लड़के और उसके मालिक द्वारा दिल्ली के रहने वाले उपरोक्त अज्ञात लड़कों को मारने पीटने लगे, जिसका वीडियो वहां के एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बाद में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए वापस दिल्ली चले गए और वायरल वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर क्रिया प्रतिक्रिया शुरू हो गई और कोई अनहोनी घटना घटित होने की संभावना को देखते हुए मारपीट करने उपरोक्त 5 लोगों को बहादराबाद पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार किया गया, जिनको कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम सोनू पुत्र फारुख (23) निवासी बडेडी राजपूताना, रियाज पुत्र फैयाज निवासी उपरोक्त, तनवीर पुत्र इंतजार निवासी उपरोक्त, जाकिर पुत्र इंतजार निवासी उपरोक्त, जुगनू पुत्र राजा निवासी उपरोक्त बताया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उप निरीक्षक अकरम अहमद, का. दिनश चौहान, सुशील चौहान, सुनील कुमार शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार