रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कुंजा बहादरपुर में शहीद राजा विजय सिंह इंटर कॉलेज परिसर में जलियांवाला बाग के अमर शहीदों की याद में एक राष्ट्ररीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में जाने-माने गीतकार, गजलकार, हास्य कवि एवं क्रांतिकारी कवियों ने अपनी देशप्रेम से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। देहरादून से आई प्रसिद्ध कवियत्री सुरेखा हिन्दुस्तानी ने मां सरस्वती वंदना से तालियां बटौरी, बाल कवियत्री खुशबू चौधरी व रजत राठी ने ‘ए मेरे वतन के लोगों, आंख में भर लो पानी’ के गीत से श्रोताओं को भावुक कर दिया। वहीं कवि विनीत भारद्वाज, क्रांतिकारी कवि किसलय कुमार, डॉ. अनिल शर्मा ने देशभक्ति कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतकार अनिल कुमार व संचालन कवि किसलय कुमार ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे पूर्व राज्यमंत्री व बसपा नेता सुबोध राकेश ने इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की और आयोजकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने शहीद राजा विजय सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि देश की पहली क्रांति 1822 में इसी कुंजा गांव से शुरू हुई थी। इस मौके पर डॉ. विजय कुमार, पंकज कुमार, डॉ. सुबोध कुमार सरित, राजकुमार राज, विनीत विरूद्ध, योगाचार्य कुमार राम आदि कवियों ने देशप्रेम से ओत-प्रोत कविताएं सुनाकर श्रोताओं का मन जीत लिया।