रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के तत्वाधान में केंवि-2 रुड़की में चल रही राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में 23 संभागों के 203 खिलाड़ी कड़ी मेहनत एवं योजनाबद्ध तरीके से अपने-अपने संभागों को सिरमौर बनाने के लिए जुटे हुए हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन में अध्ययनरत् बालिकाओं के लिए आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन जो तस्वीर उभर कर सामने आई, उसके अनुसार अंडर-14 आयु वर्ग टीम चैंपियनशिप में पहला सेमी-फाइनल कोलकाता और गुवाहाटी के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमी फाइनल में मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला होगा। इस वर्ग में कोलकाता ने जयपुर को 2-0 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई और गुवाहाटी संभाग ने रायपुर को 2-0 से परास्त कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। वहीं मुंबई संभाग, चेन्नई को 2-1 से पीट कर सेमी फाइनल में पंहुचा और दिल्ली ने भी एर्नाकुलम को 2-0 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। वहीं लड़कियों की अंडर-17 टीम चैंपियनशिप के लिए चल रहे संघर्ष में पहला सेमी-फाइनल हैदराबाद और गुवाहाटी के बीच तथा दूसरा सेमी-फाइनल चेन्नई और रायपुर के बीच खेला जाएगा। गुवाहाटी ने जयपुर को 2-0 से हराया, तो हैदराबाद ने भी गुरुग्राम पर 2-0 से जीत हासिल कर सेमी-फाइनल में जगह बनाई। वहीं चेन्नई ने कोलकाता को 2-0 से और रायपुर ने अहमदाबाद को 2-1 से हराया। लड़कियों की अंडर-19 टीम चैंपियनशिप के मुकाबलों में चेन्नई और कोलकाता फाइनल में पहुंच गए हैं। चेन्नई ने सिलचर को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और कोलकाता संभाग ने मुंबई को 2-0 से हराकर इस वर्ग में जीत के लिए अपनी दावेदारी पेश की। केवि-2 रुड़की के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 400 मैच खेले जाने हैं तथा व्यक्तिगत एवं टीम स्तर पर अलग-अलग वर्गों में यह प्रतियोगिता चल रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के संचालन में उन्हें बीईजी एवं सी तथा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 से भी निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। वहीं केंद्रीय विद्यालय बीएचईएल हरिद्वार के प्राचार्य राजेश कुमार को आॅब्जर्वर का दायित्व सोपा गया है। प्रतियोगिता के समन्वयक का कार्य विद्यालय की खेल शिक्षिका मोनिका नेगी संभाल रही हैं, जबकि व्यवस्थापन में विद्यालय का समस्त स्टाफ योगदान कर रहा है।