रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझौली में आज पं. गोविंद वल्लभ पंत की 135वीं जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गईं। सर्वप्रथम प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक पाल सिंह द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। वहीं सभी स्टाफ ने भी पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर छात्र-छात्राओं से निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिसमें कक्षा-9 की छात्रा रहनुमा प्रथम, हाईस्कूल की छात्रा सानिया द्वितीय व कक्षा-9 की छात्रा कमरजहां तृतीय स्थान पर रही। छात्र-छात्राओं ने देशगीत प्रस्तुत किये। जिसमें हाईस्कूल की छात्रा शिबा, कक्षा-7 की छात्रा नाजिया एवं हाईस्कूल के छात्र सादिक ने अपनी प्रस्तुती दी। बाद में विद्यालय में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रभारी प्रधनाध्यापक अशोक पाल सिंह ने पं. गोविंद वल्लभ पंत के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक मोहर सिंह, इसराना खातून, प्रतिमा मिश्रा, जतिन कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं छात्र अमन, नितिन ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।