रुड़की। प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय हरिद्वार के सभी कर्मियों के 100 से अधिक कर्मचारी धरने पर डटे रहे। उक्त कार्यक्रम रणबीर सिंह रावत मुख्य संयोजक, शेखर चन्द्र जोशी संयोजन सचिव व अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों के निर्देशन में चलाया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम मं सेवानविृत्त वन अध्किारी, कर्मचारी, कल्याण परिषद देहराूदन के वरिष्ठ सेवानिवृत्त कार्मिक राजबीर सिंह, एसएन शर्मा, हरीश चन्द्र भट्ट द्वारा भी प्रतिभाग किया गया व अपने विचारों से कार्मिकों का उत्साहवर्द्धन किया गया। संयुक्त संघर्ष समिति हरिद्वार के संयोजक मंडल द्वारा आगामी कार्यक्रम की योजना तैयार की गई तथा प्रांत के सभी विभागों के संघ घटकों से कल (आज) 12 बजे देवपुरा चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक प्रस्तावित महारैली में प्रतिभाग करने की अपील की गई। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के धरना स्थल पर आने की चर्चाएं शाम तक चलती रही, लेकिन वह नहीं पहंुचे। इस कार्यक्रम में दिनेश लखेड़ा, पुष्पा जोशी, मयूरी गौतम, आशीष उप्रेती, किरण रावत, संजय सागर, रजन कुमार, रामकुमार वर्मा, बुरहान अली, दीपक नेगी, बालम नेगी, पंकज सैनी, अनुज सैनी, अरूण सैनी, बबीता, निशा आदि मौजूद रहे।