रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पीपुल्स पार्टी आॅफ इण्डिया डेमोक्रेटिक समर्थित मेयर प्रत्याशी सीमा रानी ने अपने कार्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आते है और जाते है, लेकिन जीतने के बाद कोई भी प्रत्याशी लोटकर नहीं आता। आम आदमी की आवाज उठाने के लिए वह चुनाव मैदान में उतरी है। भाजपा, कांग्रेस दोनों सत्ता में रही, लेकिन उनके वायदे हवा-हवाई रहे। उन्होंने कहा कि कृष्णानगर में बरसात के दौरान घरों में पानी भर जाता है, लोग जूझते हैं, सीवर की लाईन नहीं हैं, महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, इमरजेंसी में यदि महिलाएं किसी कार्य से बाहर निकलें, तो उनके साथ कोई भी घटना हो सकती है, जनता का आशीर्वाद मिला और जीत हुई, तो निश्चित रुप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था, पेयजल सप्लाई, समुचित हो, स्वास्थ्य केंद्रांे का संचालन सुचारू हो, नये प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना हो, यातायात की व्यवस्था उत्तम हो, मकान बनाने की प्रक्रिया सरल हो तथा व्यापारी प्रतिष्ठान लाईसेंस की प्रक्रिया सरल हो, इसके साथ ही बाजार में गाड़ियों की पार्किंग हो, एपीएल, बीपीएल कार्ड धारकों के लिए बिजली व पानी के बिलों में छूट हो, रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए स्थाई जगह हो, ई-रिक्शा चालकों के लिए स्टैंड हो, प्रत्येक वार्ड में पार्काे का सौंदर्यकरण व बच्चों के खेलने का मैदान, बुजुर्गों के बैठने की व्यवस्था हो, इसके साथ ही नगर निगम में कार्यरत सभी सफाई कमियों की नौकरी को स्थाई किया जाये, इन्हीं मुद्दों को लेकर वह चुनाव लड़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें रुड़की शहर में अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है। और निश्चित रुप से जनता के आशीर्वाद से जीत की दहलीज तक पहंुचेगी। इस मौके पर विवेक डोगरा, शालू बिरला व अजय कुमार ने भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवालियां निशान लगाया और कहा कि यह बेटी निश्चित रुप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share