रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति और आल इंडिया सूफी संत परिषद की ओर से हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा और फूल मालाएं पहनकर मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया। सूफी रशीद अहमद फरीदी ने कहा कि ये हम सब मुस्लिम समुदाय के लोगों का कर्तव्य है कि अपने हमवतन हिन्दू भाईयों का हम स्वागत करें, क्योंकि वे हमारे मेहमान हैं। सूफी मरगूब फरीदी ने कहा कि चाहे ईद का अवसर हो या पिरान कलियर उर्स मेला हो हमारे हिन्दू भाई मुस्लिम भाइयों का स्वागत और सेवा करते है, जो हमारी मिली जुली संस्कृति का प्रतीक है। एसपीओ सलमान फरीदी ने कहा कि समिति की ओर से पिछले अनेक वर्षो से कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया जाता है।आल इंडिया सूफी संत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड नागरिक सम्मान सीमिति के संयोजक शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि परिषद के सभी सदस्यों ने कांवड़ यात्रियों की जो सेवा व सत्कार किया, उससे सद्भावना व एकता के सन्देश को बल मिलेगा। युवा समजसेवी धुव्र गुप्ता ने भी मुस्लिम धर्मगुरुओं व समिति के सदस्यों का आभार व स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के सपने को साकार करते हुए इस प्रयास सराहना की। इस अवसर पर अनीस अहमद पूर्व विधायक प्रतिनिधि, सैयद नफिसुल हसन, इमरान देशभक्त, तसव्वुर अली, हाजी सलामत अली, खालिद फरीदी, मुहम्मद आदिल,महमूद अली, कारी साबिर अली, वाहिद अहमद, अबूजर, हाजी करामत अली आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share