रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) अशोक नगर के उत्तर में रेलवे द्वारा पीलर लगाने एवं रास्ता न छोडने के कारण उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला एवं अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति अशोक नगर द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक से मांग की गई थी। जिस सांसद द्वारा रेलवे द्वारा लगाए गए पीलरो को हटाकर रास्ता छोड़कर पीलर लगाने के लिए मण्डलीय प्रबन्धक उत्तर रेलवे मुरादाबाद को 9 नवम्बर को फोन पर वार्ता कर कहा गया था। लेकिन आज पुनः रेलवे द्वारा पुलिस फोर्स के साथ आकर काम करने की सूचना पर पुनः मंत्री से बात करने पर डीआरएम को मंत्री ने अशोक नगर एवं रेलवे की जमीन के बीच में आवागमन हेतु रास्ता छोड़कर पीलर लगाने हेतु फोन पर निर्देश दिये। अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि पहले भी 1996 में रेलवे द्वारा इसी प्रकार की बाड़ लगाने का कार्य किया गया था। तब भी सांसद हरपाल साथी एवं विधायक रुड़की रामसिंह सैनी द्वारा बाड़ रुकवाई गई थी, जिस पर रेलवे द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिसे रुकवाने के लिए समिति पदाधिकारियों को बहुत कठिनाई झेलनी पड़ी। उसी समय रेलवे द्वारा रास्ता दिया जा रहा था, परन्तु अशोक नगर के ही कुछ लोगों ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण रास्ता नहीं बनने दिया और रेलवे की जमीन पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता चला गया, जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है। काला ने बताया कि उन्हें हरिद्वार सांसद द्वारा आश्वासन दिया गया है और डीआरएम को पीलर न लगाने की सख्त हिदायत दी गई हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share