रुड़की।
राजेन्द्र नगर रुड़की गली नं. 11 में रहने वाले समाजसेवी लोगों ने एसडीएम रुड़की को लिखित शिकायत में बताया कि उनकी गली में तीन फिट उफंचाई पर एक सड़क बनाई जा रही हैं, जिससे गली में रहने वाले लोगों के मकान काफी गहराई में चले गये हैं।
इससे उन्हें आर्थिक व मानसिक नुकसान हो रहा हैं। साथ ही कहा कि पहले मैन रोड़ का नाला बनाया जाये, उसके बाद लेबल के अनुसार नाली बनाई जाये, उसके बाद ही सड़क का निर्माण हो, जिस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने जेएम से स्थलीय निरीक्षण कर लेबल के अनुसार सड़क को बनवाने की मंाग की।
साथ ही इस सम्बन्ध में महापौर रुड़की व नगर आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा गया हैं। शिकायत कर्ताओं में जितेन्द्र कुमार, जसपाल सिंह, टीटू सैनी, दीवान सिंह, राजेश सैनी, कुलदीप सिंघल आदि शामिल रहे।