रुड़की।
मिशन 2024 लोकसभा चुनाव के तहत ‘कांग्रेस से जुड़िए” कार्यक्रम की शुरुआत जनपद हरिद्वार के ढंढेरा से आज शाम 6 बजे हुई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने काफिले के साथ ढंढेरा पहुंचे, तो लोगो ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया। साथ ही हरीश रावत ने लोगो से कांग्रेस के साथ जुड़ने की भी अपील की। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता नारसन ने बताया कि कांग्रेस से जुड़िए कार्यक्रम के तहत इस यात्रा के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कर्नाटक की जीत से कांग्रेस जहां उत्साहित है, वही इस वर्ष विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस विजयी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2 हजार रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा कर पिछली नोटबन्दी की विफलता की सच्चाई पर मोहर लगा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोगो की समस्याएं भी सुनी और कांग्रेस संगठन व विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से केंद्र की सत्ता में लौटेगी। इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, वीरेंद्र रावत, सुरेंद्र सैनी, डॉ श्याम सिंह नागियान, आशीष सैनी, राव आफाक, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सेठपाल परमार, ऋतु कंडियाल, कलीम खान, प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता समेत प्रदेश, जनपद, महानगर व ब्लाक स्तर के कांग्रेसजनो ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को कांग्रेस से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना रहा है। जिसमे नगला इमरती तक लगातार लोग जुटते चले गए।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share