रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नालों से निकला कीचड़ लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ हैं, इस गंदगी के कारण लोगों/राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
पिछले काफी समय से लगातार नालों से अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है और नालों की सफाई भी की जा रही है, लेकिन नालों से निकला कीचड़ अब लोगों की परेशानी का सबब बनने लगा है। दरअसल पिछले काफी समय से पिरान कलियर में अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा था और गंदगी से अटे नालें भी साफ किए जा रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि नगर पंचायत पिरान कलियर द्वारा नालों की सफाई के बाद जो कीचड़ निकाल कर रोड के समीप डाला जा रहा हैं, उससे लोग परेशानी झेल रहे हैं। क्योंकि चारों ओर इसी तरह से गंदगी के अंबार लगे हैं। सवाल यह उठता है कि दरगाह साबिर पाक में दूरदराज से आए जायरीनों को इसकी वजह से काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है और खुले नालों की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।
