देहरादून।
5 नवंबर को वादी विशाल सिंह पुण्डीर निवासी पण्डितवाडी थाना कैन्ट जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि 4 नवंबर की रात्रि में उनका वाहन डम्पर सं0- यूके-07-सीबी-2931 (12 टायरा) को बिग बाजार मॉल के सामने खाली प्लॉट आईएसबीटी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी आईएसबीटी उ0नि0 जयवीर सिह के सुपुर्द की गई।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण हेतु आदेश-निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु वर्मा के निकट प्रयवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिह चौहान कोतवाली पटेलनगर द्वारा स्वंय के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमें गठित की गई। प्रथम टीम को घटना से पूर्व अभियुक्त गणो के घटना स्थल पर पंहुचने से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेज को देखने, अभियुक्त गणो की मूवमेन्ट को चैक करने, पूर्व में घटित वाहन चोरी की घटना मे प्रकाश मे आये अभियुक्तगणो का सत्यापन करने एवं सन्दिग्धों से पूछताछ करने हेतु नियुक्त किया गया एवं दूसरी टीम को घटना के पश्चात डम्पर को चोरी कर ले जाने वाले मार्गाे मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक करने व तीसरी टीम को एडवान्स कार्य हेतु गैर राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यो हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण व माल बरामदगी एंव आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए कडी मेहनत से कार्य कर घटनास्थल के आसपास व आने-जाने वाले मार्गाे पर लगे कुल 248 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो पाया गया कि घटना की तिथि 4 नवंबर की रात्रि में अभियुक्तगणों द्वारा चोरी किया गया डम्पर सं0-यूके-07- सीबी-2931 (12 टायरा) को बिग बाजार के सामने खाली प्लॉट से चोरी कर आशारोडी, मोहण्ड, छुटमलपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ मार्ग से होते हुए दिल्ली ले जाया गया। जहाँ पर अभियुक्तगण चोरी किये डम्पर को समय-समय पर विभिन्न स्थानो पर ले गये। पुलिस टीम द्वारा सघनता से घटना से पूर्व व घटना के पश्चात के सीसीटीवी फुटेज को चैक करने पर पाया कि घटना स्थल पर घटना से पूर्व एक वाहन कार का मूवमेन्ट देखा गया तथा घटना के पश्चात चोरी के डम्पर से आगे लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर उक्त कार जाना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार व डम्पर का पीछा करते हुए 09-11-2021 की रात्रि मे डीडीए जनता फ्लैट के पास जसौला शाहीन बाग ओखला दिल्ली से 02 अभियुक्त गणो महबूब अली व तेजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी किया गया डम्पर सं0-यूके-07-सीबी-2931 (12 टायरा) घटना मे प्रयुक्त वाहन मारुती ब्रीजा कार सं0- यूपी-82-एके-2783 व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त महबूब अली व तेजेन्द्र ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व मे कई राज्यों मे बडे वाहनों (डम्पर, ट्रक) की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उनके ऊपर उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों वाहन चोरी के कई मुकदमें पंजीकृत है । 04-11-2021 को वह आईएसबीटी व उसके आस-पास के क्षेत्र में खडे डम्फरों को चोरी करने के लिए अपने एक अन्य साथी जिशान पुत्र यामीन निवासी सिकन्दर पुर जिला सम्भल उत्तर प्रदेश के साथ मारुती ब्रिजा कार सं0-यूपी-82-एके-2783 मे आये थे उनके द्वारा आईएसबीटी व अन्य स्थानो मे खडे डम्परों की रैकी की गई व मौका देखकर मास्टर की (चाबी) से आईएसबीटी बिग बाजार के सामने खाली प्लॉट मे खडे डम्पर सं0-यूके-07-सीबी-2931 (12 टायरा) को स्टार्ट कर चोरी किया। उसके पश्चात चोरी किये गये डम्फर को जिशान व महबूब लेकर आये तथा तेजेन्द्र आगे-आगे पुलिस चैकिंग को देखते हुए लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर चलता रहा। डम्पर को हम पीरगढी दिल्ली मे बेचने की फिराक में खरीददार की तलाश कर रहे थे। हमारे द्वारा पुलिस से बचने के लिए डोंगल से वाई-फाई के माध्यम से मोबाइल फोन कनैक्ट कर व्हट्सअप काल द्वारा आपस मे बात-चीत की जाती थी। पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि वे तीनो 10 नवंबर की रात्रि को विकासनगर देहरादून मारुती बलीनो कार सं0- यूपी-25-बीवाई-8883 मे आये थे जिनके द्वारा उक्त तिथि को विकासनगर से एक डम्पर सं0- यूके-07-सीवी-6010 (12 टायरा) चोरी कर उसे दिल्ली पीरगढी मे बेच दिया था। उक्त सम्बन्ध मे जानकारी करने पर पाया कि कोतवाली विकासनगर में डम्पर चोरी के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस टीम में पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, सीओ सदर अनुज कुमार, कोतवाल देवेन्द्र सिह चौहन पटेलनगर, एसएसआई कुन्दन राम, सिपाही विनोद बचकोटी, रणवीर प्रजापति, पंकज मलासी कोतवाली पटेलनगर शामिल रहे, वहीं दूसरी टीम में उ0नि0 जयवीर सिंह चौकी प्रभारी आईएसबीटी, सिपाही श्रीकान्त ध्यानी, बृजमोहन सिह रावत, आशीष सिह नेगी, राजीव कुमार व तीसरी टीम में उ0नि0 योगेश दत्त, सिपाही रविशंकर झा, हितेश कुमार, संजय कुमार, शमीम अहमद कोतवाली पटेलनगर देहादून शामिल रहे

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share