कलियर। ( आयुष गुप्ता ) कलियर-रुड़की के बीच पुरानी गंगनहर में डूब रही युवती को पास से गुजर रहे राहगीरों ने बाहर निकालकर सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुडकी भिजवा दिया। युवती के पास से एक आधार कार्ड मिला है। जिस पर अली नगर नहटौर जिला बिजनौर लिखा हुआ। छात्रा ने एक स्कूल के कपड़े पहने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार रुडकी-कलियर के बीच पुरानी गंगनहर से बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर राहगीरों ने रुककर देखा कि एक युवती पानी मंे डूब रही है। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को नहर से बाहर निकालकर सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। जहाँ युवती की हालत ठीक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कि एक युवती की गंगनहर में डूबने की सूचना मिली थी। युवती को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया। उसके पास एक आधार कार्ड बरामद हुआ। जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी जा रही है।