रुड़की। ( बबलू सैनी ) इकबालपुर रेलवे फाटक के नजदीक एक व्यक्ति अवैध रुप से मुर्गे काटकर बेचने का काम कर रहा हैं। यही नहीं उनका खून भी पास की नाली में सड़क किनारे फेंका जा रहा हैं। जिसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। कई राहगीरों ने बताया कि सरकारी नियम यह है कि मुर्गे की दुकान बस्ती से दूर होनी चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके। साथ ही कोई भी दुकानदार चिकन की दुकान में मांस को काट-छांट नहीं सकता और इसके लिए खाद्य विभाग की ओर से नियमावली भी जारी की गई हैं। इस संबंध में कई बार उक्त दुकानदार को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आरोप यह भी है कि उक्त शातिर व्यक्ति बीमार मुर्गों को भी काटकर उनका मांस ग्राहकों को बेच रहा हैं, जो बेहद गम्भीर विषय हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर मुर्गे की दुकान मुख्य सड़क से हटवाकर अन्यत्र स्थान पर भेजने की मांग की। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो ग्रामीण सड़कों पर आकर इसके खिलाफ आन्दोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।