रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज रामनगर रुड़की स्थित राजकीय उच्चतर विद्यालय भाजपा द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रहे। सर्वप्रथम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने द्वीप प्रज्वलित कर आरंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों, स्कूली बच्चों एवं शिक्षक गणों ने मिलकर एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा के संबंध में बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देखा एवं सुना। इस

अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि परीक्षा का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है, यदि परीक्षा ना हो, तो हम कभी अपनी कमियों के बारे में नहीं पहचान पाएंगे। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि परीक्षा के माध्यम से ही हमें अपनी सफलता हासिल करने में आनंद प्राप्त होता है। कहा कि परीक्षा से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जैसे समय नियोजन लिखने की गति आदि। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सुशील त्यागी, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, जिला उपाध्यक्ष सावित्री मंगला, सूर्यवीर मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल, एडवोकेट बृजेश त्यागी, भीम सिंह, प्रमोद चैधरी, मधुप त्यागी, प्रदीप पाल, चतर सैन, जिला मंत्री राजबाला, कार्यक्रम जिला संयोजक सौरभ गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपाई, छात्र-छात्राएं व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share