रुड़की। ( बबलू सैनी ) रविवार को तीन बजे के करीब देहरादून एसटीएफ की टीम झबरेड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ देहरादून ले गई। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम द्वारा युवक को उठाने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया गया और वह युवक को अपने साथ ले गई। ऐसा माना जा रहा है कि मामला पेपर लीक प्रकरण से जुड़ा हो सकता हैं। आरोपी अंकित पुत्र सतीश कुमार देहरादून में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताया गया हैं। साथ ही यह भी चर्चा है कि किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से उक्त युवक की नौकरी लगी थी। माना यह भी जा रहा है कि कहीं न कहीं युवक के संबंध चर्चित हाकम सिंह से रहे हैं। एसटीएफ की पूछताछ में यह भी खुलासा हो सकता है कि उक्त युवक द्वारा भी कुछ अन्य लोगों को मिलीभगत कर नौकरी पर लगवाया गया है या नहीं। इस संबंध में एसटीएफ के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाये। गांव में चर्चा यह भी है कि पिछले दो सप्ताह से उक्त युवक गांव में ही छुट्टी काट रहा था। ऐसा लगता है कि उसे पहले ही अपने पकड़े जाने का संदेह था। झबरेड़ा क्षेत्र में पेपर लीक प्रकरण से जुड़े होने का यह पहला मामला हैं। एसटीएफ की पूछताछ के बाद कई अन्य लोग भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं।