रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज जनपदीय ब्राह्मण सभा रजिस्टर रुड़की द्वारा श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन के सत्संग भवन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पंडित रामानंद शर्मा एवं संचालन महामंत्री संजय शर्मा एडवोकेट ने किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अबकी बार 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन सभा द्वारा किया जा रहा है। इसमें अबकी बार युवा प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। सभा के संरक्षक पंडित सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती रुड़की नगर में भव्य रूप से आयोजित की जाती है। पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित कर दिया। आज के समाज को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में समाज के लिए कुछ ना कुछ आवश्यक रूप से करना चाहिए। वहीं सचिन पंडित एवं कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद शर्मा ने कहा कि युवा प्रतिभा सम्मान समारोह में इस वर्ष जो विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं, उन्हें समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर युवा इकाई के अध्यक्ष आदित्य शर्मा एवं महामंत्री रोहित शर्मा ने कहा कि रुड़की नगर में कई स्थानों पर हम अंक तालिका जमा करने के लिए केंद्र बनायेंगे, जहां पर विद्यार्थी अपनी अंक तालिका की प्रतिलिपि जमा कर सकते हैं, जहां से उन्हें कार्यक्रम की सूचना आराम से प्राप्त हो जाएगी। बैठक में रामानंद शर्मा, देवेंद्र शर्मा, पंडित सौरभ भूषण शर्मा, ललित शर्मा, योगेश शर्मा, कीर्ति शर्मा, सचिन पंडित, सतीश शर्मा, आदित्य शर्मा, परोहित शर्मा वैदिक, संजय कुमार एडवोकेट, रामकुमार शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
25 दिसंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती: सौरभ भूषण शर्मा










