रुड़की। काबिना मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत के प्रतिनिधि एवं मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन पं. हितेष शर्मा आज कुष्ठ आश्रम रुड़की में पहंुचे और वहां फल वितरित कर काबिना मंत्री का जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने काबिना मंत्री हरक सिंह रावत की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि वह विकास पुरूष हैं तथा उत्तराखण्ड प्रदेश की आम जनता की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। वहीं कुष्ठ आश्रम के सभी लोगों ने वन एवं पर्यावरण, उर्जा मंत्री के जन्मदिन पर उन्हें लंबी आयु का आशीर्वाद दिया। साथ ही उनके बीच पहंुचे पूर्व चेयरमैन पं. हितेष शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सरकार की जो योजनाएं आ रही हैं, उनका लाभ उन्हें भी मिल रहा हैं। इस दौरान पं. हितेष शर्मा ने सभी कुष्ठ रोगियों से आहवान किया कि अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या हो, तो उन्हें जरूर अवगत करायें। इसका जरूर निवारण करेंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सुक्रमपाल, पं. सुनील शर्मा, राहुल पाराशर, राहुल सैनी आदि मौजूद रहे।