रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज हरिद्वार रोड स्थित गोठी अस्पताल के सामने पाल मोटर्स के शोरूम का ओमप्रकाश पाल व प्लांट हैड राजेन्द्र सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया, जहां सुबह के समय हवन पूजन भी किया गया।
हरिद्वार रोड स्थित गोठी अस्पताल के सामने पाल मोटर्स कंपनी के शोरूम का उद्घाटन हुआ, जहां बक्शी मोबिलीटी कंपनी के नार्थ इंडिया इंचार्ज सुरेंद्र गिल ने कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए बनाये गए वाहनों की जानकारी दी और कहा कि लेबर क्लास के लिए कंपनी ने ई रिक्शा, ई लोडर, डीजल लोडर, सीएनजी लोडर आदि की लॉन्चिंग की है, अब रुड़की शहर के लोगों को इन व्हीकलो का लाभ मिलेगा। वहीं प्लांट हैड राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कंपनी ने हर वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई व्हीकलो का निर्माण कराया है, ताकि मजदूर वर्ग से लेकर मिडिल क्लास तक के व्यक्ति को लाभ मिल सके। इन वाहनों के लिए फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं एजेंसी के डीलर लोकेश पाल ने बताया कि बक्शी मोबिलिटी कंपनी की डीलरशिप उन्हें मिली है, वह अब लोगों को रुड़की शहर में ई रिक्शा, ई वाहन समेत कई वाहनों को उचित दरों पर उपलब्ध कराएंगे। साथ ही बताया कि सुपरटेक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी आसान किस्तों पर उपलब्ध है। उद्घाटन अवसर पर एजेंसी होल्डर लोकेश पाल, नार्थ इंडिया हेड सुरेंद्र गिल, अग्रसेन, प्लांट हैड राजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश पाल, नीरज अग्रवाल, बीबी गुप्ता, अभिषेक पाल, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।