रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा कल (आज) देशभर के स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। महान नेता के जीवन पर छात्रों को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रुप में मनाया जा रहा है। इसके साथ ही, छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पेंटिंग कंपनी ने एक अनूठी पहल की हैं।
पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के छात्रों, राज्य बोर्ड, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों से विचारों की इस अनूठी रचनात्मक अभिव्यक्ति में विविध भागीदारी देखने की उम्मीद हैं। प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक पर आधरित ‘परीक्षा योद्धा’ बनना हैं। इस चित्रकला प्रतियोगिता में देशभर से कुल 50 हजार छात्र भाग लेने वाले हैं। हरिद्वार जिले के अन्तर्गत नोडल केंद्र, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की में उक्त प्रतियोगिता में राज्य बोर्ड के स्कूल, सीबीएसई संबंद्धता स्कूल, तीन केंद्रीय विद्यालय तथा एक जवाहर नवोदय विद्यालय के 100 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। राज्य बोर्ड के नजदीकी स्कूलों और जिले के सीबीएसई स्कूलों से 7 छात्रों को आमंत्रित किया गया हैं। 10 प्रतिभागी नवोदय विद्यालय से ओर 20 छात्र नोडल केवि के साथ-साथ आस-पास के केवि से होंगे, जिसमंे 5 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को स्वतंत्रता सेनानियों की पुस्तकों का एक सेट और एक-प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। छात्र और शिक्षक इस चित्रकला प्रतियोगिता का उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहे हैं।