रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) अपराह्न 3ः30 बजे के करीब इकबालपुर खाताखेड़ी फाटक के पास बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस गुजर रही थी, उसी समय एक व्यक्ति टैªन से अचानक नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। इसकी सूचना झबरेड़ा पुलिस को मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहंुची और 108 के माध्यम से घायल को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ज्वालापुर के निकट उक्त व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मृतक की पहचान हेमंत पाठ माटे पुत्र कैलाश पाठ माटे (35) निवासी लोखंडी पुल थाना सिटी कोतवाली यवतमाल नागपुर, महाराष्ट्र के रुप में हुई हैं और मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया हैं तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर चार दिन पूर्व विद्युत करंट लगने से घायल हुये युवक ने चंडीगढ़ अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर झबरेड़ा पुलिस चंडीगढ़ पहंुची और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया गया है कि कोटवाल गांव निवासी मुकेश कुमार मखदूमपुर विद्युत सब-स्टेशन पर ठेकेदार मेघराज का लाईनमैन हैं। 18 जनवरी को शट-डाउन लेकर वह लाईन ठीक कर रहा था। तभी उसे तेज करंट लगा और वह पोल से नीचे गिर गया। उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां से उसे चंड़ीगढ़ के के लिए रेफर किया गया। परिजनों ने उर्जा निगम व ठेकेदार से मुआवजे की मांग की और इस संबंध में झबरेड़ा पुलिस को अवगत कराया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share