झबरेड़ा। ( आयुष गुप्ता ) चारा काटने की मशीन में चारा काट रहें 17 वर्षीय किशोर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बूड़पुर नूरपुर पाल बस्ती निवासी आकाश विद्युत चालित चारा काटने की मशीन में बुधवार की दोपहर को चारा काट रहा था। इसी दौरान बिजली का तार मशीन के संपर्क में आ गया। इससे पूरी मशीन में करंट फेल गया। चारे की मशीन पर हाथ लगने से 17 वर्षीय किशोर आकाश को जोरदार करंट लगा और वह गम्भीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया। घायल को रुड़की अस्पतल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतक के शव को अन्तिम संस्कार के लिए लेकर बूढ़पुर आ गए।