रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह )
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक लाइनमैन की पोल पर लाइन चेक करते समय दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार की शाम करीब 5:30 बजे का बताया गया है। घटना की जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं इस घटना से परिजनों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर अच्छा खासा रोष व्याप्त है। दिलचस्प बात यह है कि इस बारे में विभाग की ओर से परिजनों के प्रति कोई संवेदना प्रकट नहीं की गई, जो विद्युत विभाग की लापरवाही के साथ ही उनकी घटिया मानसिकता को भी दर्शाता है।
ज्ञात रहे कि मंगलौर सब स्टेशन पर कार्यरत धर्मेंद्र पुत्र रणवीर निवासी कुरड़ी नामक लाइनमैन रविवार की शाम 5:30 बजे के करीब सब स्टेशन मंगलौर से सटडाउन लेकर बसवा खेड़ी की और खराब पड़े एक पोल की लाइन ठीक करने के लिए चला था, जब वह पोल पर चढ़ा और लाइन को ठीक करने के लिए लाइन पकड़ा, तभी करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और कर्मी ने वही दम तोड दिया। काफी देर तक जब कर्मी घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में सब स्टेशन पहुंचे, तो पता लगा कि वह लाइन ठीक करने के लिये गया हुआ है। जब परिजन वहाँ पहुँचे, तो धर्मेंद्र उन्हें मृत अवस्था में मिला। जब परिजन उसे अस्पताल ले गए, तो चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं इस घटना से परिजनों ने अच्छा खासा रोष दिखाई दे रहा है, जबकि विद्युत विभाग इस घटना को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। न ही परिजनों से विद्युत विभाग ने कोई हमदर्दी जताई। वहीं घटना की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचे भाकियू ( क्रांति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि वह उनके साथ हैं और उन्हें न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि या तो विद्युत विभाग पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा दें, अन्यथा जब तक आरोपी कर्मचारी जेल नहीं जाते और पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं करती, तब तक वह बॉडी को यहां से ले जाने वाले नहीं है और किसान यूनियन पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाकर ही दम लेगी। इस दौरान परिजन भी काफी आक्रोशित नजर आए। वहीं भाकियू क्रांति के नेता विनोद प्रजापति ने भी घटना को लेकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
एक्सीडेंट
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार