रुड़की। इण्डियन ऑर्थोपीडिक एसोसिएशन ने 66वें वार्षिक सम्मेलन में उद्घाटन समारोह के दौरान आईओए के अध्यक्ष डॉ. बी. शिव शंकर ने डॉ. बीकेएस संजय को पद्मश्री सम्मान मिलने पर गोवा में सम्मानित किया। सनद रहे कि डॉ. संजय को इस साल 9 नवम्बर को दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उत्कृष्ट चिकित्सकीय एवं सामाजिक सेवाओं को देखते हुए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व काबिना मंत्रियों की मौजूदगी में अलंकृत किया था। इनकी सेवाओं को देखते हुए गोवा में आईओए के पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया। इस सम्मेलन में 5 हजार से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। वहीं डॉ. संजय ने उनका आभार प्रकट किया। डॉ. बीकेएस संजय को योग्यता के आधार पर कई राष्ट्रीय ओर अन्तर्राष्ट्रीय पफैलोशिप से पुरस्कृत किया गया। इनके लेख शोध पत्रिकाओं में छप चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान डॉ. संजय अपनी सेवा बखूबी निभा रहे हैं। इन्होंने लाखों लोगों को रेडियो, टीवी, केबिल, स्वास्थ्य पत्र-पत्रिकाएं एवं समाचार-पत्रांे के माध्यम से जागरूक किया। जिसके लिए इन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। डॉ. संजय ने सम्मेलन के दौरान बताया कि वह आजीवन विकलांगता एवं सड़क दुर्घटनाओं को न केवल कम करने के लिए जारी रखेंगे, अपितु इसे और जोर-शोर से आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनहित में सड़क यातायात के नियमों को सीखना चाहिए। यदि सभी लोग ऐसा करते हैं, तो यह राष्ट्र निर्माण योगदान का एक अच्छा उदाहरण होगा।