रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विगत 6 अक्टूबर से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी। जिस पर मंत्री सुबोध उनियाल ने उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया।
ज्ञात रहे कि किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के जिलाध्यक्ष अरुण सैनी ने चार दिन पूर्व धरनारत आउटसोर्स कर्मियों को धरनास्थल पर जाकर उनकी मांगों का समर्थन किया था। साथ ही उन्होंने इस संबंध में खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी प्रकरण से अवगत कराया था। जिसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मंत्री सुबोध उनियाल को फोन कर कर्मियों से मिलने के लिए कहा था। आज उनके निर्देशन में आउटसोर्स कर्मियों ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए, 8 महीने का पूर्ण वेतन दिया जाए, वन प्रभागों की भांति उनका भी उपनल में समायोजन किया जाए, ईपीएफ एवं ईएसआई की पूर्ण जांच की जाए, सहकारी एजेंसी उपनल/पीआरडी/सेवा योजना के माध्यम से समायोजित किये जाने की मांग को लेकर अवगत कराया। साथ ही बताया कि
राजाजी टाइगर रिजर्व देहरादून की सभी रेंज (मोतीचूर रेंज, चिल्ला रेंज, गौहरी रेंज, खासन यूनिट हरिद्वार रेंज, कंसरों रेंज, ढोल खंड रेंज, बैरीवाडा रेंज, चिल्लावाली रेंज एवं रामगढ़ रेंज) में कार्यरत समस्त आउटसोर्सिंग कर्मी उक्त मांगों के निस्तारण न होने से बेहद परेशान हैं। इस दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने कर्मियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी जायज मांगों को मान लिया जाएगा। कर्मियों की मंत्री से मुलाकात में विधायक उमेश कुमार व जिलाध्यक्ष अरुण सैनी की अहम भूमिका रही। इस दौरान मुलाकात करने वालों में इस्तकार, राकेश, परमजीत, राजेश, अनुज, मुनेश, कुलदीप, अरुण आदि मौजूद रहे।