रुड़की। ( बबलू सैनी ) निवर्तमान जिपं सदस्य सपना वाल्मीकि पूर्व सीएम हरीश रावत के चुनाव क्षेत्र लालकुंआ विधानसभा में लगातार जनसंपर्क कर जनता को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां और भाजपा की नाकामियां गिना रही हैं। उन्होंने कांग्रेसी नेता वीरेन्द्र रावत के साथ मिलकर तिवारी नगर, बिंडूखत्ता व समस्त वाल्मीकि बस्तियों में हरीश रावत के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सपना वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा की सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम जनता का उत्पीड़न किया। साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा जो योजनाएं जनहित की चलाई गई थी, उन्हें बंद कर दिया गया। ऐसी निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके। इस दौरान सभी लोगों ने सपना वाल्मीकि और वीरेन्द्र रावत को भरोसा दिया कि इस बार पूर्व सीएम हरीश रावत को लालकुंआ से जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे ताकि वह फिर से सीएम बनकर उत्तराखण्ड का चहंुमुखी विकास कर सके। इस दौरान माया कोश्यारी, सुखमेन्द्र वाल्मीकि, गोपाल रावत, संजय नेगी, कमला कुकरैती, अमन शिल्पकार, राजो देवी समेत बड़ी संख्या मं माताएं-बहनें व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।