रुड़की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमन त्यागी को इकबालपुर गन्ना समिति का प्रशासक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही चार सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है।सहकारी गन्ना समिति निबंधक हंसा दत्त पांडेय द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार भाजपा नेता अमन त्यागी निवासी चुड़ियाला को इकबालपुर गन्ना समिति का प्रशासक नियुक्त किया है। इसके साथ ही सदस्य शिवकुमार निवासी भलस्वागाज, योगेंद्र कुमार सैनी निवासी डाडा जलालपुर और चतरसेन निवासी भगवानपुर को नियुक्त किया गया है। वहीं इस नियुक्ति के बाद समर्थकों ने भाजपा नेता अमन त्यागी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होगा। किसानों के मजबूत प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए उनके हित मे बोर्ड निर्णय लेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share