रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) डेलना गांव स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डेलना सहित नारसन, पिरान कलियर, सिकरोढा व खानपुर इकाईयों के छात्र-छात्राओं ने डिप्लोमा प्रमाण-पत्र प्राप्त किए।
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल मंडल संयुक्त निदेशक अनिल सिंह गुसाई ने कहा कि आईटीआई पास आउट छात्र के लिए दीक्षांत समारोह पहली बार आयोजित किया गया है। इस तरह के समारोह पूरे देश में पहली बार आयोजित किये जा रहे है। यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है। इससे छात्र-छात्राओं के मनोबल में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि मेहनत का दामन कभी नही छोड़ना चाहिए। क्योंकि सफलता का कोई शॉर्ट कट नही होता। हमेशा माता -पिता का सम्मान करते हुए सीखने की आदत जारी रखें। उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं के भविष्य की कुंजी उनकी मेहनत व लग्न में निहित है। डेलना आईटीआई के प्रधानाचार्य अशीष नोटियाल ने विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पास आउट बच्चो के भविष्य की उज्जवल कामना की। कार्यक्रम का संचालन खानपुर आईटीआई के अनुदेशक राजकुमार ने किया। इस दौरान वैभव तेजपाल, आशीष, सागर, गौरव सचिन कुमार, मोहित कुमार, रवि, नीरज, आकाश पटेल, कुमारी कोमल, दुष्यंत, दीपक बिष्ट, कार्तिक, फिरोज व रोहित आदि छात्र-छात्राओं ने प्रमाण पत्र हासिल किए। ज्ञात रहे कि यह आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र कई वर्ष पूर्व पूर्व विधायक चौ. यशवीरसिंह के अनुरोध पर यहां खोला गया था। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेक छात्र-छात्राएं रोजगार हासिल कर रहे हैं, जिससे क्षेत्रा का भी गौरव बढ़ा हैं। इस मौके पर पिरान कलियर व डेलना आईटीआई के प्रधानाचार्य आशीष नौटियाल, खानपुर आईटीआई के प्रधानाचार्य उमा शंकर पांडे, नारसन आईटीआई के प्रधानाचार्य बीपी कुकरेती, मोहम्मद उस्मान, नरेश प्रधान, प्रदीप, रविंद्र रावत, दिनेश आर्य, मंजू सौम्या, साजिद, अक्षय कुमार, रेखा आर्य, सुलेमान, सारिका चौहान रेशम चौहान, रविदत् व सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।
