रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज रुड़की ब्लाॅक में राज्य स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बहुउद्देश्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, ब्लाॅक प्रमुख लुबना राव, अपर तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एस.पी. थपलियाल मौजूद रहे। इस दौरान शिविर में ब्लाॅक क्षेत्र के समस्त विभागों की ओर से अपने-अपने स्टाॅल लगाये गये, जिनका जेएम अभिनव शाह द्वारा अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांगों का पंजीकरण कर परीक्षण के बाद उन्हें प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये। वहीं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा श्रमिकों को जाॅब कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 73 पेंशन आवेदन पत्र, उद्योग विभाग द्वारा दो आवेदन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 पंजीकरण किये गये। जिनमें ज्यादातर आवेदनों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने निरस्तारण कर जेएम को रिपोर्ट दी। इस दौरान जेएम अभिनव शाह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लाॅक में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुनकर उसका निराकरण किया जाये। ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजना से वंचित न रह सके। उन्होंने बहुउद्देश्य शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विभिन्न विभागों से संबंधित लोगों की समस्याएं एक ही छत के नीचे आकर हल हो सके। साथ ही कहा कि प्रत्येक माह में प्रत्येक न्याय पंचायत में ऐसे ही बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जायेगा ताकि लोगो को विभाग के चक्कर न काटने पड़े। वहीं बीडीओ एसपी थपलियाल ने कार्यक्रम में पहंुचने पर अतिथियों का आभार जताया और कहा कि इस तरह के बहुउद्देश्य शिविर लगाने से आम जन को समस्याओं से राहत दिलाना हैं। बाद में कार्यक्रम का समापन प्रमुख लुबना राव ने अपने संबोधन से किया। इस मौके पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी के.के. कंडपाल, आरपी जसोला, डाॅ. राजकुमार आदि मौजूद रहे।