रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज मंगलौर क्षेत्र के नगला सलारू गांव में चै. चरण सिंह कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें यूपी व उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों के बालक व युवा पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ किसान नेता संजय चैधरी, वरिष्ठ समाजसेवी अमित जटराणा, ओमवीर पहलवान, बबलू, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कोच व सुनील कोच द्वारा खिलाड़ियों की कुश्ती छुड़ाकर किया गया। इस दौरान पहलवानों ने अपनी कुश्ती का लोहा मनवाया और अतिथियों से पारितोषिक लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए अमित जटराणा ने कहा कि पहलवानी हमारे देश का सबसे पुराना खेल हैं और हमारी संस्कृति से भी जुड़ा हुआ हैं। पहलवानी करने से जहां शरीर तंदरुस्त रहता हैं, वहीं पहलवानी खेल को भी बढ़ावा मिलता हैं। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वह नशा छोड़कर अपनी संस्कृति से जुड़े खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाये, ताकि गांव, देश और प्रदेश में उनकी अलग पहचान बन सके और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। वहीं किसान नेता संजय चैधरी ने कहा कि आज कल की युवा पीढ़ी नशे की लत में ढलती जा रही हैं, जो बेहद चिंता का विषय हैं। उन्होंने युवाओं से
आहवान किया कि वह नशा छोड़कर पहलवानी जैसे खेलों में आगे बढ़ें और अपने गांव व देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। इससे वह अपनी शारीरिक ताकत का सही जगह इस्तेमाल कर सकेंगे और अपनी संस्कृति को भी जिंदा रख सकेंगे। वहीं ओमवीर पहलवान ने भी युवा पहलवानों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पहलवानी जैसे खेलोंमें बढ़-चढ़कर प्रदर्शन करने की अपील की। इस दौरान हेमंत चैधरी (आॅल इण्डिया सर्विस में गोल्ड 2022-23), प्रतिष्ठा आर्य
एनआईएस आॅल इण्डिया यूनिवर्सिटी चैम्पियन तथा देव चैधरी को नेशनल कम्पटीशन बहादुरगढ़ में विजयी होने पर आयोजनकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं तालिब व रियांश के बीच हुई कुश्ती में तालिब ने जीत दर्ज की। इस दौरान अतिथियों ने नगद ईनाम के साथ ही पारितोषिक देकर युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर छोटा सिंह, मनोज राणा, पिंटू, लिल्लू, ओमवीर पहलवान, ऋषिपाल सिंह, वेदपाल सिंह आर्य, संजय चैधरी, अमित कुमार, हेमंत चैधरी, आदित्य राणा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।