रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आदर्श नगर निवासी एक व्यक्ति के द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने की सूचना पर कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन उक्त व्यक्ति को निजी अस्पताल में उपचार के लिए के गये। जहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई, जिसमें पता लगा कि मृतक शराब के सेवन का आदि था। जिसके बाद दरोगा रोहित कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक का नाम विनोद कुमार पुत्र श्यामलाल (53) निवासी आदर्श नगर सिचाई विभाग कालोनी रुड़की बताया गया। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर है।