रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
सोलानी पार्क के निकट दो दोस्त बैठे हुए थे, तभी अचानक उनमें से एक का संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में गिर गया और पानी के तेज बहाव में जाकर बहने लगा। यह देख उसके साथी ने उसे बचाने के लिए भी नहर में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही पानी के बहाव में बहने लगे। यह देख आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जल पुलिस कर्मी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और तत्परता से लाइफ जैकेट पहनकर पुलिस को सूचना देने के साथ ही दोनों युवकों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद सिपाही विकास कुमार ने एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक तेज बहाव के कारण बह निकला और वह उससे ओझल हो गया,
जिसकी जल पुलिस तलाश कर रही है। बाद में युवक को होश में लाया गया और उससे उसका पता पूछा गया, जिसमें युवक ने अपना नाम अभिषेक निवासी शेखपुरी बताया, जबकि उसने अपने डूबने वाले साथी का नाम आशीष निवासी शिवपुरम बताया। वहीं बाद में घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी और प्राथमिक उपचार के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस गुम हुए युवक की तलाश में जुटी है। उधर जल पुलिसकर्मी विकास की भी लोग मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।