Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठररदेवा हूण नारसन के संयोजन में एक दिवसीय केरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यशाला सम्पन्न

पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठररदेवा हूण नारसन के संयोजन में एक दिवसीय केरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यशाला सम्पन्न

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पीएमश्री राजकीय इंटर काॅलेज लाठरदेवा हूण नारसन के संयोजन से एक दिवसीय केरियर एवं गाइडेंस कार्यशाला संपन्न हुई। इस कार्यशाला में असाही ग्लास फैक्ट्री के विशेषज्ञ एचआर और एडमिन रणवीर सिंह नेगी, प्रवीण सोही हेड सेक्शन, दीपक गुप्ता हेड सेक्शन इलेक्ट्रिक, संजय सिंह हेड सेक्शन तकनीकी, मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर छात्र-छात्रों को भविष्य के प्रति सचेत करते हुए अपने अनुभव साझा किया। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संदीप वर्मा ने पुष्प कुछ प्रदान करके किया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सुदेश पाल तथा पीटीए अध्यक्ष ज्ञानचंद जोशी ने उपस्थित होकर मंच को साझा किया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण तथा स्टार्टअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई एवं क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई। क्विज प्रतियोगिता में विजेता अनामिका, वैभव कुमार, काजल, अनुष्का, वरुण, आयुष, श्वेता, निशा तथा स्वाती को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। कार्यशाला में मंच का संचालन दिनेश सिंह ने किया। इस अवसर पर विपुल सालार, सुरेंद्र कुमार राठौर, सुरेश प्रसाद, सुशील चैधरी, प्रताप नारायण, अरुण राठी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अलका रानी, अनीता रानी, बीना देवी, आलोक कुमार द्विवेदी, पंचराम चमोली, राकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share