कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी )
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम ने कार्यवाही में 310 किलोग्राम गौमांस, 7 जीवित गौवंश पशु, 10 जीवित भैंसवंसीय पशु, गोकशी उपकरण, दो मोबाईल फोन बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस उप-महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में मुखबिर से सूचना मिली कि कलियर में महमूदपुर रोड पर खांचु पीर वाली गली में शाहनवाज के घेर में शाहनवाज एवं उसके साथियों द्वारा गोकशी की जा रही है। सूचना पर उक्त घेर में दबिश दी गई, तो मौके से एक अभियुक्त तैय्यब पुत्र भूरा उर्फ वसीम निवासी खाँचू पीर वाली गली महमूदपुर रोड कलियर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से लगभग 310 किलोग्राम गौ मांस, गोकशी उपकरण एक कुल्हाड़ी, दो लोहे की छुरी, एक लोहे का चापड, एक लोहे का सुवा के साथ ही फरार अभियुक्त एहसान एवं शाहनवाज के दो मोबाइल फोन एवं घेर में भूखे प्यासे बंधे 7 जीवित गोवंश एवं 10 जीवित भैंस वंश कुल 17 जीवित पशु बरामद हुए, जबकि मौके से तीन अभियुक्त शाहनवाज पुत्र वहीद, इरशाद पुत्र वहीद निवासी गण कलियर एवं एहसान पुत्र सलीम निवासी खालापार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, भैंस एवं गायों के ऊपर से चढ़कर छत के रास्ते फरार होने में सफल रहे। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर परीक्षण हेतु नमूना लिया गया। शेष गौ मांस को आबादी क्षेत्र से दूर गहरा गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। बाद में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कलियर पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गोवंश टीम में उ0नि0 आशीष कुमार, का0 प्रवीण कुमार, का0 राजेंद्र कुमार, का0 प्रवीण सैनी, का0 सुनील सैनी शामिल रहे।
