रुड़की।  ( बबलू सैनी ) 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर जहां विश्वभर में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, वहीं पौधारोपण भी किया गया। इसी कडी में राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के राष्ट्रीय कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कमेटी का विस्तार करते हुए मौसम अली को प्रदेश सचिव व वसीम को जिला सचिव, सोएब साबरी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद अंसारी ने लोगों से पर्यावरण दिवस पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की। उनके नेतृत्व में कमेटी की ओर से कलियर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय (द्वितीय) में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मौ. उस्मान ने बताया कि कमेटी की ओर से जल्द ही एक पौधारोपण पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें कम से कम 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही कहा कि कमेटी द्वारा समय -समय पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। इस मौके पर कलियर एसओ मनोहर सिंह भण्डारी, कमेटी की उपाध्यक्ष सुल्ताना प्रवीन, कोषाध्यक्ष शाह आलम, सह-सचिव श्रीमती मन्दाशिया, प्रदेश सचिव मौसम अली, जिला उपाध्यक्ष सोएब साबरी, जिला सचिव वसीम, डॉ. योगेन्द्र कुमार पंवार, फईम, गुलाम अली, मौ. नदीम, सलमान, शमून आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share