रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कांवड़ मेला 2023 सकुशल सम्पन्न होने पर महाभोज का आयोजन किया गया, इस दौरान कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तथा पुलिस बल में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उम्दा ड्यूटी करने पर 196 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। वहीं अधिकारियों ने नये रिक्रूट्स की भी सराहना।
ज्ञात रहे कि 15 जुलाई को सकुशल सम्पन्न हुए कांवड़ मेला के पश्चात बीते रोज पुलिस लाइन रोशनाबाद में महाभोज का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने शिरकत की। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह सहित विभिन्न अधिकारीगणों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस, पैरामिलिट्री, एसपीओ, डिजिटल वॉलिंटियर्स, ट्रैफिक वॉलिंटियर्स, आपदा मित्र को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन के दौरान लगभग सभी अधिकारीगण द्वारा विशेषकर प्रशिक्षु कांस्टेबल्स द्वारा फील्ड में की गई मेहनत को मुक्तकंठ से सराहा गया। बड़े खाने पश्चात मेला ड्यूटी सकुशल सम्पन्न होने तथा “रिक्रूट्स के उत्साहवर्धन के लिए” जोरदार आतिशबाज़ी की गई। कांवड़ मेले के दौरान कुल 3 करोड़ 86 लाख 4 हजार पुरुष कांवड़िए तथा 20 लाख 96 हजार महिला कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान हरिद्वार पुलिस ने बिना साइलेंसर दोपहिया वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 121 दोपहिया वाहन सीज किए। कांवड़ के दौरान दुर्घटना में घायलों की संख्या 32 तथा मृतक की संख्या 13 रही। आग लगने के कारण 15 वाहन जले। गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर डूबे कुल 64 कांवड़ियों को जल पुलिस, आपदा मित्र व एसडीआरएफ द्वारा बचाया गया। डूबे 04 कांवड़िए अब भी लापता हैं, जबकी रेस्क्यू टीम ने 03 कांवड़ियों के शव बरामद किए। खोया-पाया सेल द्वारा कांवड़ मेले के दौरान कुल 667 कांवड़ियों को सकुशल उनके परिजन से मिलाया गया जिनमें 353 पुरुष, 143 महिलाएं तथा 171 बच्चे सम्मिलित थे।
वहीं श्रावण कावड़ मेला 2023 के सकुशल सम्पन्न होने पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में दिए गए सराहनीय योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अधिकारीगणो ने प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित किया। साथ ही आशा जताई कि वह भविष्य में भी इसी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे।