रुड़की।
गढ़वाल सभा रुड़की द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन के षष्टम दिवस में केवट राम संवाद, राम, लक्ष्मण, सीता को गंगा पार उतारना, सुमंत की वापसी, राजा दशरथ मरण, भरत-शत्रुघ्न का ननिहाल से आना, कैकई-भरत संवाद, चित्रकूट में भरत मिलाप की लीलाओं का स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया गया। केवट राज परिवार की भूमिका में जगदीश जदली, नवीन बुडाकोटि, मनोज पटवाल, राजेश चमोली तथा राम लक्ष्मण, सीता की भूमिका में क्रमशः प्रेम जदली, अर्पण जोशी, प्रदीप कोटनाला तथा दशरथ एवं तीनों रानियों की भूमिका में प्रेम गोदियाल, विजय रावत, नंदकिशोर, प्रभाकर बडोला और भरत, शत्रुघ्न, कैकई, राजा की भूमिका में दिगंबर ध्यानी, प्रयास धस्माना, नारायण सिंह रावत ने बखूबी निभाई। लीलाओं में राम-भरत मिलाप के मंचन ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भगवान सैनी, अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, संयोजक मोहन लाल बहुगुणा, निर्देशक टीआर भट्ट, चंद्र मोहन जोशी, जीआर जदली, श्रीमती कमला बमोला, विवेक डोभाल, रेखा मैदोलिया, जसपाल गुसाईं, अनिल नेगी, इद्रं मोहन सिंह रावत, गुणानंद तिवारी, महिमानंद धस्माना, राजेंद्र बिष्ट, विनय जोशी, मदन सिंह रावत, संजय पंत, सुनील धस्माना, विक्रम सिंह नेगी, भगवती प्रसाद, रमेश डोबरियाल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share