रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन भी दर्जनों लोगों के अंग बनाकर उन्हें लगाए गए। मरीजों की संख्या को बढ़ते देख शिविर के दिनों को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया, जिसे 14 दिसंबर तक कर दिया गया हैं। इस तिथि के बढ़ने से अन्य कई दिव्यांग लोगों को इसका लाभ मिला सकेगा।
रुड़की में देहरादून रोड स्थित होटल लोटस में आयोजित शिविर में पहुंचे मुख्य अतिथि एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब का बेहद अच्छा प्रयास है कि दिव्यांग लोगों को नए अंग देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाने का काम कर रहे हैं। कहा कि यह दिव्यांग किसी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है, हाल ही में हुए डेफ ओलंपिक में दिव्यांगों ने मैडल का शतक लगाकर साबित भी किया है। उन्होंने सभी संस्था पदाधिकारियों के प्रयासों को सराहा। वहीं शिविर में पहंुची विधायक ममता राकेश ने कहा कि किसी का अंग उसे वापस मिल जाना बड़ी बात है और रोटरी क्लब ने यह बेहद सराहनीय कार्य किया है कि निःशुल्क कृत्रिम अंग लगवाकर किसी के जीवन को नई दिशा देने का कार्य किया हैं। विशिष्ट अतिथि सेल टैक्स कमिश्नर अभय पांडेय ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में इतना बड़ा कार्य करना अपने आप में बेहद प्रशंसनीय है। कहा कि 100 से अधिक लोगों को यह अंग लगाए जा रहे हैं, इससे उनके और उनके परिवार में नई खुशियां आयेंगी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, प्रयास समिति के चेयरमैन सचिन गुप्ता, उप चेयरमैन गगन सरीन, सचिव विरेंद्र जैन, पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, प्रेम सरीन, वंदना मोहन आदि ने संयुक्त रुप से सभी अतिथियों का स्वागत किया। सचिन गुप्ता ने बताया कि दर्जनों लोगों को आज कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। कुल सौ से अधिक पंजीकरण हैं और भी नए मरीज आ रहे हैं। जिसे देखते हुए मुंबई और जोधपुर में वार्ता करके शिविर की तिथि को 14 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया हैं। शिविर की तिथि बढ़ने से अन्य लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे। कुल मिलाकर जिस तरह रोटरी क्लब की ओर से कृत्रिम अंग दिव्यांगजनों को लगाये जा रहे हैं, इससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं हैं और वह अपने जीवन में रोटरी क्लब के इस प्रयास को ‘भगवान का वरदान’ तक बता रहे हैं। कृत्रिम अंग पाने वाले लोगों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान हैं, जिन्होंने बताया कि वह सालों से दिव्यांगता का दंश झेल रहे थे, लेकिन रोटरी के प्रयासों ने उनके जीवन में दिशा परिवर्तन की और अब वह भी अपने जीवन का भरपूर आनंद उठा सकेंगे, जो सिर्फ रोटरी क्लब की ही देन हैं।