रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा को एक सफल आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दूसरे दिन नसीरपुर से कांग्रेसियों का काफिला पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में हरचंदपुर, निजामपुर, हरजोल्ली जट्ट, सिकंदरपुर, मुंडलाना, बुक्कनपुर, गाधारौना होते हुए लंढोरा पहुंचा। उन्होंने बताया कि जिन-जिन गांव में भी यह यात्रा पहुंची। वहां के ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों में किसान, मजदूर, महिला, पुरुष और युवाओं ने मौजूदा बद्दतर हालात पर चिंता प्रकट करते हुए कांग्रेस के प्रति आशा भरी नजरों से देखा और विश्वास जताया कि कांग्रेस ही रुके हुए विकास कार्यों को शुरू कर सकती है और गांव, खेत, खलियान में फिर से खुशियां ला सकती है। श्रीगोपाल नारसन ने जानकारी दी कि हरीश रावत के नेतृत्व में 51 सदस्य यात्रियों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ काग्रेस जनों का काफिला भी उन्हें समर्थन देने के लिए और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मजबूत करने के लिए सड़कों पर चल रहा है और गांव /देहात में ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को यह यात्रा लंढोरा से आरंभ होकर ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर, रणसुरा, भूराहेड़ी, सहदेवपुर, आदमपुर होते हुए रूहालकी तक जाएगी और उस दिन के लिए यात्रा विश्राम रूहालकी में ही रहेगा। इस यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा ही दिया जा रहा है, जिस कारण आपसी भाईचारे की कमी के चलते समाज विघटित हो रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध किसानों की फसलों का वाजिब दाम न मिलना, युवाओं को नौकरी न दिया जाना और महंगाई/भ्रष्टाचार का हावी होना आम जनता को उत्पीड़ित कर रहा। इस यात्रा में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत, सेवादल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, जसवीर सिंह आमखेड़ी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आज की यात्रा का संयोजन भगवानपुर विधायक ममता राकेश द्वारा किया गया। यात्रा में पूर्व विधायक निजामुद्दीन ने भी विशेष सहभागिता निभाई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share